तेलंगाना पहुँचकर राहुल गांधी ने भरी हुंकार मोदी पर जमकर किया वार

आज तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए नामपल्ली में एक चुनावी रैली में पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी .इस दौरान राहुल गाँधी ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा . साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि उनका लक्ष्य देश में नफरत फैलाना नहीं बल्कि नफ़रत को ख़तम करना है और इस लक्ष्य को हाशिल करने के लिए सबसे पहले केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना जरूरी है। यहां नामपल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस, मोदी और कट्टरपंथियों ने पूरे देश में नफरत फैलाई है साथ ही गांधी ने एआईएमआईएम पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मेरा लक्ष्य देश से नफरत मिटाना है और इसके लिए दिल्ली में मोदी को हराना बहुत ही जरूरी है तभी देश में व्याप्त नफरत को ख़तम किया जा सकता है . साथ इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीएम केसीआर को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि संसद में केसीआर पीएम नरेंद्र मोदी की मदद करते हैं.
No Previous Comments found.