अप्सा द्वारा ऑल सेंट्स स्कूल में आयोजित किया गया होलिस्टिक एंड मल्टीडिसकीप्लीनरी अप्प्रोचेस पर टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम

आगरा : ऑल प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के तत्वाधान में ऑल सेंट्स स्कूल, कहरई , शमशाबाद रोड, आगरा में ‘होलिस्टिक एंड मल्टीडिसकीप्लीनरी अप्प्रोचेस’ पर एक दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में शहर के 40 विद्यालयों के 130 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को समग्र और बहु-विषयक शिक्षण पद्धतियों से परिचित कराना था, जिससे वे कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी और रुचिकर बना सकें। आरम्भ रिसोर्स पर्सन कला मोहन, विद्यालय के निर्देशक त्रिलोक सिंह राणा और मास्टर युवराज द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया गय। इसके उपरांत छात्रों ने स्वागत नृत्य नित्य प्रस्तुत कर सभी शिक्षकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ. सुशील सी. गुप्ता (अध्यक्ष), डॉ. जी.एस. राणा (उपाध्यक्ष), डॉ. गिरिधर शर्मा (सचिव), प्रदुम्न चतुर्वेदी (कोषाध्यक्ष), त्रिलोक सिंह राणा (संयुक्त सचिव) डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता, मनीष गुप्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर :अनुज उपाध्याय
No Previous Comments found.