प्रकरण संज्ञान में होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी

आगरा :  आज तहसील फतेहाबाद में जिलाधिकारी आगरा अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के साथ साथ सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से संपर्क करें तथा उनसे वार्ता कर शिकायत को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण होने के बाद शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए, जिससे उनको भी निस्तारण स्थिति का पता चल सके और निस्तारण आख्या में सम्पूर्ण घटनाक्रम को अंकित करते हुए पोर्टल पर अपलोड की जाए। तहसील दिवस के दौरान कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें 1 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों में विद्युत, पेंशन, राशन, भूमि विवाद, चकरोड निर्माण/अतिक्रमण, नाली निर्माण, अवैध अतिक्रमण आदि की राजस्व से सम्बन्धित थीं, जिसमें राजस्व विभाग की 6, पुलिस विभाग 2, विकास विभाग की 2, नगर पंचायत 1 तथा  पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त 9 शिकायतें प्राप्त हुई। तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने बताया कि 1 मार्च से शासन द्वारा जनपद के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली के निर्देश प्रदान किए गए हैं। कलेक्ट्रेट, नगर निगम तथा विकास प्राधिकरण में ई-ऑफिस प्रणाली को पूर्व में लागू किया जा चुका है तथा पत्रावलियां ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित की जा रही है, उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से एनआईसी से अपनी आईडी डीएससी बनाया जाना सुनिश्चित करें तथा ऐसे सभी चिन्हित कार्मिक जो पत्रावली के संचालन में भूमिका रखते हैं, उन्हें मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के द्वारा प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो कार्यालय अभी तक गो-लाइव नहीं हुए है और उनके द्वारा पत्रावलियों का ई-परिचालन ई ऑफिस के माध्यम से न भेज कर भौतिक रूप से भेजी जा रही हैं उन कार्यालयों की कोई भी पत्रावली भौतिक रूप से स्वीकार नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जीरो पॉवर्टी तथा मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि जीरो पॉवर्टी तथा मुख्यमंत्री आवास योजना का सर्वे 31 मार्च से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने परियोजना निदेशक डी आर डी ए को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों की जॉच जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा कराई जाए और लाभार्थियों की सूची ग्राम पंचायत में चस्पा कराने के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए, जिससे लाभार्थियों के चयन में शुद्धता रहे एवं पत्रों को योजना का लाभ मिले। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशांत तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, उप जिलाधिकारी फतेहाबाद अभय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा रामायन यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.