आगरा की बेटी ने ताज नगरी का बढाया मान

आगरा : विश्व स्तर की कॉन्फ्रेन्स जो वाशिंगटन डी.सी. यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के सेण्टर फॉर ग्लोबल डेवलपमेण्ट, द्वारा फर्स्ट एनूअल रिसर्च कान्फ्रेन्स ऑन ग्लोबल लीड एक्सपोजर का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ल्ड से 19 लोगो को सलेक्ट कर आमंत्रित किया गया था.जिसमें आगरा की बेटी डा रंगोली श्रीवास्तव सम्पूर्ण भारत से एकमात्र और विष्व से आमंत्रित 19 चयनित में सबसे कम उम्र की है. ये वर्तमान में श्री गुरूतेग बहादुर युनिवर्सिटी गुड़गाँव में असिस्टेण्ट प्रोफेसर पद पर कार्यरत है और इनके पिता उपेन्द्र श्रीवास्तव निदेशक पद पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान भरतपुर में कार्यरत है और पेशे से बैंकर हैं और माता श्रीमति जूही श्रीवास्तव राजस्थान सरकार, भरतपुर में अंग्रेजी की व्याख्याता है, पति शोभित श्रीवास्तव ईन्जीनियर है। डॉ रंगोली श्रीवास्तव को इस उपलब्धि पर परिवार व मिलने वालो ने ढेरों षुभकामनाएँ दी है। भाई व भाभी चार्टेड एकाउण्टेण्ट अविरल श्रीवास्तव व फाइनेन्स का काम श्रीमति आंकाक्षा देखती है। यह कॉन्फ्रेंस विश्व मे पब्लिक हेल्थ और गरीब बच्चों से संबंधित है और इसका पूरा खर्चा सेंटर फॉर ग्लोबल डिवेलप, वॉशिंग्टन DC, यूनाइटेड स्टेट अमेरिका द्वारा दिया जा रहा है
सीसा जोखिम में कमी के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण: गुड़गांव, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्रोतों, संज्ञानात्मक और गरीब बच्चों के स्वास्थ्य हेतु डॉ रंगोली श्रीवास्तव द्वारा कॉन्फ्रेंस में presentation की वहाँ काफी सराहना की गयी l
रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय
No Previous Comments found.