बांझपन की बड़ी वजह बन रही एंडोमेट्रियोसिस बीमारी: डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा

आगरा :  हर दस में एक महिला को चुपचाप घेरने वाली गंभीर बीमारी एंडोमेट्रियोसिस को लेकर अब विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि इसका समय पर निदान न हो, तो यह असहनीय दर्द, मानसिक तनाव और बांझपन जैसी जटिल स्थितियों का कारण बन सकती है। यह बात उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने मेरठ में आयोजित एफओजीएसआई की दो दिवसीय कांफ्रेंस में कही। इस मौके पर डॉक्टर मल्होत्रा दंपती को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि एंडोमेट्रियोसिस तब होती है जब गर्भाशय की अंदरूनी परत से मिलता-जुलता ऊतक शरीर के अन्य अंगों, जैसे अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब और आंतों पर असामान्य रूप से बढ़ने लगता है। यह ऊतक मासिक धर्म चक्र के दौरान सूजन, रक्तस्राव और आसपास के अंगों में चिपकाव जैसी समस्याएं पैदा करता है। महिलाओं को इससे मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक दर्द, थकान, पाचन समस्याएं, यौन संबंध के समय असहजता और अनियमित पीरियड्स जैसी परेशानियां होती हैं। उन्होंने बताया कि इस रोग के लक्षण सामान्य माहवारी दर्द जैसे लगते हैं, इसलिए महिलाएं इसे नजरअंदाज कर देती हैं। कई बार जब महिला गर्भधारण नहीं कर पाती और जांच कराती है, तब जाकर एंडोमेट्रियोसिस का पता चलता है। फिलहाल इस बीमारी का कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन समय रहते पहचान और सही उपचार से इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। इलाज में हार्मोनल थेरेपी, दर्द निवारक दवाएं और जरूरत पड़ने पर सर्जरी शामिल हो सकती है। साथ ही संतुलित आहार, योग, तनाव प्रबंधन और नियमित व्यायाम से भी राहत मिल सकती है। कांफ्रेंस में रेनबो आईवीएफ की एमडी डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने 'माइक्रोबायम' पर शोध की चर्चा की। उन्होंने बताया कि महिलाओं की प्रजनन क्षमता, हार्मोनल संतुलन और आईवीएफ की सफलता में गट माइक्रोबायोटा (आंतों के सूक्ष्म जीव) की बड़ी भूमिका है। इस दिशा में हो रहे नए शोध भविष्य में महिला स्वास्थ्य के लिए नई उम्मीद बन सकते हैं। इस कांफ्रेंस में देश के अलग अलग राज्यों से 300 डॉक्टरों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर डॉक्टर ऊषा शर्मा, भारती माहेश्वरी और फोगसी की प्रेसिडेंट सुनीता तेंदुलवाडकर मौजूद थीं।

रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.