25 हजार का इनामी गैंगस्टर सिकंदरा पुलिस ने दबोचा

आगरा : थाना सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लूट के अभियोग में वांछित चल रहे गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गैंगस्टर पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था।
बता दें कि कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णकांत पुत्र भूप सिंह, निवासी बसई धौलपुर (राजस्थान) वर्ष 2019 में हुए एक लूट कांड में वांछित चल रहा था। इस पर गैंगस्टर लगने के साथ ही 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। सिकंदरा पुलिस ने गैंगस्टर कृष्णकांत को गिरफ्तार कर लिया है, गैंगस्टर पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा के नेतृत्व में एसआई अंकुर राठी, एसआई अंकित तोमर, भूरा सिंह और विजयपाल सिंह ने यह कार्रवाई की है।
रिपोर्टर : पुष्पेंद्र चौधरी
No Previous Comments found.