स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 75 छात्रों को टैबलेट वितरण किया गया

आगरा - कैलाश स्मारक आईटीआई कॉलेज खंदौली में प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 75 छात्रों को टैबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा एवं संस्थापक पीवी शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात कॉलेज प्रबंधक सत्यव्रत सारस्वत द्वारा ब्लॉक प्रमुख एवं संस्थापक का माल्यार्पण स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि अमित सारस्वत एवं मुख्य अतिथियों ने छात्रों को टैबलेट वितरित किए एवं सरकार की इस योजना का उद्देश्य छात्रों को बताया। अन्त में संस्था प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इस योजना का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल उपकरण और शैक्षिक और कैरियर से संबंधित जानकारी तक पहुंच प्रदान करके अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।
रिपोर्टर - अनुज उपाध्याय
No Previous Comments found.