डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस में आयोजित हुआ मेगा जाबफेयर जोबोत्सव 2.0

आगरा - सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्शंस व पूर्णतः एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, एवं बी. कॉम के अन्तिम वर्ष व पास आउट स्टूडेन्ट्स के अलावा अन्य संस्थानों के छात्र छात्राओं के लिए जॉब फेयर जोबोत्सव का आयोजन डॉ एमपीएस ग्रुप परिसर में हुआ। इसमें दिल्ली एनसीआर सहित देश की नामी गिरामी कम्पनियों ने शिरकत करेंगी तथा 300 योग्य छात्र छात्राओं का चयन कर नियुक्ति पत्र पर वितरित किये गये।डॉ एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंश के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर डॉ एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंश के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, सेवायोजन कार्यालय के निदेशक श्री चंद्रचूड़ दुबे एवं अन्य गणमान्य लोगों ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर जोबोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें बच्चों का नौकरी के लिए चयन करने के लिए धन्यवाद दिया।डॉ एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंश के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर डॉ एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंश के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने जोबोत्सव का आयोजन करने के लिए हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ एमपीएस ग्रुप का सदैव यह उद्देश्य रहा है कि वह सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें। उन्होंने विभिन्न कंपनियों में चयनित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ.एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंश के डायरेक्टर एकेडमिक्स डा. विक्रान्त शास्त्री ने बताया कि डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस प्रतिवर्ष जोबोत्सव का आयोजन करता है। जोबोत्सव के कोर्डिनेटर व टीएण्डपी हेड हिमान्शु आर्या ने बताया कि पूरनाथ एजुकेशन के सहयोग से जोबोत्सव में देश की 40 से अधिक कंपनियां जानी मानी कम्पनियां जिनमें से प्रमुख रूप से एचडीएफसी बैंक, एसीई बैंकर, हिमालया, डीएक्सटी टैक्नोलॉजी, सनी टोयोटा, फ्रैंकफिन इंडिया, एचडीबी फाइनेंसियल बैंक, कोटेक महिंद्रा बैंक, कार देखो, पुखराज हर्बल, जोबबाज जैसी कंपनियां प्रमुख रूप से हिस्सा लिया तथा जोबोत्सव में संस्थान के अलावा बाहर के संस्थानों से तकरीबन 1000 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया तथा 800 छात्र छात्राएं जोबोत्सव में शामिल हुए। 365  छात्र छात्राओं का चयन विभिन्न कंपनियों में उपयुक्त पदों पर हुआ। कंपनियों ने तीन लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक के पैकेज छात्र छात्राओं को आफर किये। इस अवसर पर पूर्णतः एजुकेशन के देवांश भट्ट और उनकी टीम ने इस जोबोत्सव 2.0 को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया। संस्थान के प्रशासनिक निदेशक डॉ ऐ के गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। डीन एडमिनिस्ट्रेशन चंद्रशेखर, डीन सीएस डॉ आमेंद्र सिंह, डीन मार्केटिंग संदीप सक्सेना, डीन मीडिया रिलेशन डॉ प्रवल प्रताप सिंह सहित सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षक शिक्षिकाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर - अनुज उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.