रस्साकशी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन

आगरा : रस्साकशी भारत का 1300 वर्ष पुराना खेल है। छात्रों को अपने प्राचीन खेलों से जोड़े रखने के प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जिला रस्साकसी संघ के तत्वाधान में प्रथम जिला स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आगरा के विभिन्न स्कूलों से लगभग 750 बालक-बालिकाओं ने तीन आयु वर्गों में अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद् डॉ. शरद गुप्ता एवं माही इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संजय अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। निर्णायकों के रूप में उत्तर प्रदेश रस्साकशी संघ के संयुक्त सचिव संजय कुमार, यासमीन अंजुम, रचित चौहान, भूपेंद्र सिंह, शिवा जादौन राजमणि सिंह एवं गौरव चाहर* ने अपना उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन किया।
प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे-
अंडर 15 बालक
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
एस जी पब्लिक स्कूल, अकोला (द्वितीय)
ऑल सेंट स्कूल, शमशाबाद (तृतीय)
अंडर 15 बालिका
कस्तूरबा गांधी स्कूल, खंदौली (प्रथम)
सूरज गोविंद स्कूल, आगरा (द्वितीय)
सेंट मार्क्स स्कूल, कुबेरपुर (तृतीय)
अंडर 17 बालक
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
बी डी कॉन्वेंट स्कूल, आगरा (द्वितीय)
एस जी पब्लिक स्कूल, अकोला (तृतीय)
अंडर 17 बालिका
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, सिकंदरा (द्वितीय)
गणेश रामनागर बालिका विद्यामंदिर, आगरा (तृतीय)
अंडर 19 बालक
ऑल सेंट स्कूल, शमशाबाद (प्रथम)
पंडित गौतम कौल क्लब, आगरा (द्वितीय)
सेंट सी एफ एंड्रयूज स्कूल, पीली पोखर (तृतीय)
अंडर 19 बालिका
सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर (प्रथम)
माही इंटरनेशनल स्कूल, आगरा (द्वितीय)
एस जी पब्लिक स्कूल, अकोला (तृतीय)
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली व टीम भावना के साथ खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. गिरधर शर्मा सीएमडी सेंट एंड्रयूज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। संचालन आगरा जिला रस्साकसी संघ के सचिव पवन सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनिमेष दयाल, निदेशक सनफ्लावर पब्लिक स्कूल, अरविंद श्रीवास्तव, प्राचार्य प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, युवराज राणा आल सैट्स स्कूल* आदि की सराहनीय उपस्थिति रही। अंत में जिला रस्साकशी संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह राणा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय
No Previous Comments found.