27 वर्ष का हुआ यूपी का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी, अस्पताल ने साझा की खुशियां

आगरा : उत्तर प्रदेश के पहले निजी मल्होत्रा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में जन्मा उत्सव शुक्रवार को 27 वर्ष का हो गया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों ने उत्सव को जन्मदिन की बधाई दी। रेनबो आईवीएफ की एमडी और बांझपन विशेषज्ञ डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि उत्सव का जन्म हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल था। आज वह 27 वर्ष का हो चुका है, जो आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की एक बड़ी सफलता को दर्शाता है। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी और प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि इस तकनीक ने न केवल उत्सव के परिवार को खुशियां दीं, बल्कि हज़ारों दंपतियों के लिए संतान सुख का मार्ग प्रशस्त किया। आईवीएफ और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निहारिका मल्होत्रा ने कहा कि उत्सव की यह यात्रा हम सभी के लिए गर्व का विषय है। यह चिकित्सा विज्ञान की एक बड़ी उपलब्धि है। रेनबो आईवीएफ के निदेशक व एंब्रोलॉजिस्ट डॉ. केशव मल्होत्रा ने कहा कि आईवीएफ से अब तक 20 हजार परिवारों को संतान सुख मिल चुका है। आगरा की लैब सबसे आधुनिक है।
रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय
No Previous Comments found.