इसी कड़ी में चौथे सोमवार को भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

आगरा : श्रावण मास के चारों सोमवारों को गुरुद्वारा गुरु के ताल के निकट स्थित बुलट अड्डा के संचालक मनोज जादौन के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में चौथे सोमवार को भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विधि विधान से भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना कर आरती की गई। इस दौरान सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर हर हर महादेव के जयकारे लगाए। संचालक मनोज जादौन के अनुसार श्रावण मास का विशेष महत्व है। भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं। विशाल भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर बम बम भोले के जयकारे लगाए। इस दौरान सतीश ठाकुर, प्रतीक गुप्ता, अभिनव यादव, राकेश आहूजा, किशन, अविनाश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय
No Previous Comments found.