योगेंद्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई आगरा के विकास की आवाज

आगरा : मंडलीय समीक्षा बैठक के उपरान्त उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र सौंपकर आगरा में स्वीकृत नक्षत्रशाला जिसके लिए जी.आई.सी. ग्राउण्ड के सामने जगह आवंटित हुई है, के भूमिपूजन हेतु अनुरोध किया। ताकि आगरा में खगोलशास्त्र का ज्ञान प्राप्त कर शिक्षा के स्तर को उन्नयन कराया जा सके और शैक्षिक पर्यटन को विकसित किया जा सके। इसी प्रकार दूसरे प्रतिवेदन में मीना बाजार की कोठी को छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के रूप में विकसित करने की कार्यवाही की प्रक्रिया को बढ़ाने का अनुरोध किया गया। इस सन्दर्भ में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बैठक में उपस्थित पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव मुकेश मेश्राम को भी कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। मेश्राम द्वारा अवगत कराया गया कि मीना बाजार की कोठी को स्मारक हेतु अधिग्रहण करने के लिए शासन द्वारा धनराशि आगरा प्रेषित कर दी गई है। इस हेतु धनराशि आगरा प्रशासन के पास आने से मीना बाजार की कोठी को छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने की प्रक्रिया में पंख लगेंगे।
इसके अतिरिक्त समीक्षा बैठक में योगेन्द्र उपाध्याय के द्वारा पृथ्वीनाथ मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे उपरगामी सेतू (आर.ओ.बी.) निर्माण की भी मांग की गई जिससे आगरा फतेहपुर सीकरी आवागमन के पर्यटकों व नागरिकों को सुविधा प्राप्त होगी तथा शाहगंज क्षेत्र में जाम से भी निजात मिलेगी।
रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय
No Previous Comments found.