एओएस ने वृद्धजनों की सेवा का लिया संकल्प

आगरा : ऑर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा बोन एंड जॉइंट वीक के अंतिम दिन सिकंदरा स्थित रामलाल आश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वृद्धजनों की जांच कर वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञों ने उचित परामर्श दिया। इस दौरान दवाइयों का भी वितरण किया गया। आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अतुल अग्रवाल, सचिव डॉ. अनुपम गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉ. संजीव बोहरा ने संयुक्त रूप से बताया कि रामलाल वृद्ध आश्रम कैलाश मंदिर के समीप वृद्ध जनों की सेवार्थ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। वृद्ध जनों का चेकअप कर परामर्श दिया गया। उनका कहना था कि वृद्ध जनों की सेवा का संकल्प पूरे वर्ष के लिए लिया गया है। इस अवसर पर डॉक्टर संजय चतुर्वेदी और डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह मौजूद रहे। अध्यक्ष और सचिव द्वारा वृद्धजनों को संबोधित कर हड्डी संबंधित रोग, कारण और बचाव की भी जानकारी दी गई।

रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.