आगरा में एमडी कार्यालय पर 9 सितंबर को आंदोलन प्रशासन सतर्क

आगरा : CM योगी ने कहा ठाकुर भानु प्रताप सिंह जैसे किसान हार मानकर थककर घर बैठ जाए इसलिए पिछली सरकारों ने डार्क जोन घोषित कर दिया था, सीएम योगी - में धन्यवाद कहूंगा ठाकुर भानु प्रताप सिंह को इन्होंने कहा था हमारे सामने डार्क जोन से उभारों सीएम ने कहा हम लोगों ने डार्क जोन से उभारा सीएम योगी ने कहा ठाकुर भानु प्रताप सिंह के कहने पर हम पांच साल फ्री में बिजली पानी उपलब्ध कराने का काम करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान जलेसर के एमजीएम ग्राउंड में किसान नेता भानु प्रताप सिंह की तारीफों के पुल बांधे किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने भी 2022 के विधानसभा चुनाव में सीएम योगी का खुलकर समर्थन किया, अब सरकार ने नलकूप की बिजली फ्री तो कर दी लेकिन 10 घंटे के निर्देश कर दिए हैं। जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
9 सितंबर को आगरा में भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग के MD कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
वहीं भारतीय किसान यूनियन भानू ने प्रदेश के किसानों से अपील की है,
आगरा और मेरठ लखनऊ
दक्षिणांचल पश्चिमांचल मध्यांचल के प्रबंध निदेशक के कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा।
प्रमुख मांग बिजली नलकूप की 15 घंटे की जाए, मांग न माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा,
9 सितंबर को बड़ी संख्या में किसानों से अपील की गई है, आगरा प्रबंध निदेशक कार्यालय पर पहुंचे,
और अपने हक की आवाज बुलंद करें,
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.