15 साल से फरार चल रहा था कांट्रेक्ट किलर, पुलिस ने ऐसे दबोचा

आगरा : थाना सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 15 साल से तिहरे हत्याकांड में वांछित चल रहे कॉन्ट्रैक्ट किलर और 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि अभियुक्त करीम को मुखबिर की सूचना पर सुनारी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। उस पर सुपारी लेकर दंपति और उनके दो साल के बच्चे की हत्या करने का आरोप है। इस तिहरे हत्याकांड में शामिल उसका एक साथी गुलशेर पहले ही पकड़ा जा चुका है। करीम उर्फ बूंदा पंद्रह साल से फरार चल रहा था। वह पुलिस ने छिपने के लिए पहचान छिपाकर किराए के मकान पर रहता था। एक इलाके में वो लंबे समय तक नहीं रहता
सिकंदरा थाने में वर्ष 2010 में बेटे शानू, बहू आसमा और 2 साल की नाती की हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें पिता अनवर को मुख्य आरोपी बनाया गया था। अनवर ने बहू द्वारा दहेज का मुकदमा लिखवाने पर बहू-बेटे और नाती की हत्या की सुपारी दी थी। तीनों की हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिए गए थे। पुलिस ने आरोपी अनवर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उनको उम्र कैद की सजा हो गई। अनवर ने हत्या के लिए दो लोगों गुलशेर और करीम उर्फ बूंदा को सुपारी दी थी। पुलिस ने गुलशेर को वर्ष 2013 में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसका साथ करीम फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी था। थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाले टीम में एसआई नीलेश शर्मा, एसआई विकास कुमार, एसआई अंकित तोमर, भूरा सिंह, अनिल कुमार तिवारी, सूरज कुमार शामिल रहे।
रिपोर्टर : पुष्पेंद्र चौधरी
No Previous Comments found.