सातवीं मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत, सऊदी अरब में इंजीनियर हैं पिता

आगरा :  थाना सिकंदरा क्षेत्र में सुबह तड़के साथ भी मंजिल से गिरकर 5 साल की बच्ची की रहस्यमय मौत हो गई। बच्ची के गिरते ही सोसाइटी में अफरा तफरी मच गई। जानकारी होने पर थाना पुलिस के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने भेज दिया। फिलहाल पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।

मूल रूप से खुर्जा के मुरारी नगर रहने वाले मनोज प्रताप सिंह परिवार के साथ सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित राम रघु आनंद फेस-2 में रहते हैं। फिलहाल मनोज प्रताप सिंह साउथ सऊदी अरब में रिफाइनरी में इंजीनियर हैं। उनकी पत्नी धारणा सिंह प्राइमरी में सरकारी शिक्षक हैं। उनके एक बेटी और एक बेटा है। बुधवार सुबह करीब 4:15 बजे उनकी 5 वर्षीय बेटी अनाहिता सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस के साथ एसीपी संजय महाडिक अक्षय और डीसीपी सोनम कुमार मौके पर पहुंचे। सातवीं मंजिल से सुबह बच्ची के गिरने से हुई मौत हादसा है या कुछ और? पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।

रिपोर्टर : पुष्पेंद्र चौधरी 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.