भारतीय स्टेट बैंक ने दिलवाया प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का क्लेम

आगरा :  यमुना किनारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आगरा सिटी शाखा में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण भुगतान किया गया। अजय कुशवाहा के निधन के बाद इनकी पत्नी संगीता कुशवाहा को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत बीमा राशि प्रदान की गई। एक विशेष बैठक में यह भुगतान भारतीय स्टेट बैंक आगरा मॉड्यूल के उप महाप्रबंधक संजय कुमार एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक अमित कुमार की उपस्थिति में शाखा प्रबंधक द्वारा यह राशि सौंपी गई। अजय कुशवाहा भारतीय स्टेट बैंक की कोटला शाखा के खाताधारक थे और उन्होंने प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा का पंजीकरण करवाया था, जिसमें नॉमिनी पत्नी को बनाया था। स्वास्थ्य कारणों से उनका निधन हुआ था। पत्नी को क्लेम हेतु कोटला गांव के चक्कर लगाना संभव नहीं हो पा रहा था तो शाखा प्रबंधक आगरा सिटी ने उनका खाता अपनी शाखा में खुलवाकर यहीं से क्लेम दाखिल करवाया और क्लेम प्राप्त करने में उनका पूरा सहयोग किया। संगीता ने जनता से आहवान किया कि सभी प्रधान मंत्री जी की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अवश्य लाभ उठाएं और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा में अवश्य नामांकन करवाएं। इस अवसर पर अमित कुमार ने भी सभी नागरिकों को सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स की विस्तृत जानकारी दी। उपमहाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि देश की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है और हर भारतीय का बैंक होने के कर्तव्य का गर्व से निर्वहन कर रही है। विदित हो हाल ही में 2025 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को विश्व पटल पर विश्व की बेस्ट कंज्यूमर बैंक एवं भारत की सर्वश्रेष्ठ बैंक का ग्लोबल फाइनेंस पुरस्कार मिला है।


रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.