दयालबाग स्थित खेल गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

आगरा : विश्व मधुमेह दिवस पर आगरा आईएमए द्वारा रोटरी क्लब आगरा रॉयल के सहयोग से शुक्रवार को दयालबाग स्थित खेल गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान खेलगांव परिसर में चिकित्सकों द्वारा योगा कराकर डायबिटीज के बिषय पर चर्चा की गई। शिविर में सभी की निशुल्क ब्लड शुगर जाँच करने के साथ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। 
रोटरी क्लब आगरा रॉयल की अध्यक्ष मीरा गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही सर्वोपरि है। समय समय पर स्वास्थ्य पर चर्चा ही  रोटरी क्लब आगरा रॉयल की पहली प्राथमिकता है। मुख्य वक्ता डॉ. अशोक शर्मा ने कहा कि डायबिटीज ख़राब खान पान और जीवन शैली की बीमारी है। भारत सहित सभी देश इसकी चपेट में हैं। सही जानकारी और जागरूकता ही बचाव है। संचालन करते हुए डॉ. अलोक मित्तल ने कहा कि आगरा आईएमए द्वारा शहर में आगरा में 25 स्थान पर जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को मधुमेह रोग के प्रति जागरूक करने के साथ रोग के कारण, बचाव और उपचार की जानकारी दी गई है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष डॉ मुकेश गोयल मे सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ रजनी पचौरी, डॉ कविता भटनागर, डॉ साक्षी मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। खेलगांव के योग गुरु डॉ दीपक मरू ने डायबिटीज के लिए योगा कराकर महत्त्व समझाया। संगीता अग्रवाल, शारदा गुप्ता, रेखा कपूर, अनीता  पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.