प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में बसंत पंचमी के उपलक्ष में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएँ।
सबके चेहरों पर खुशियांँ लाएंँ।।

आगरा :  प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में बसंत पंचमी के उपलक्ष में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। शुभारंभ कक्षा ग्यारह की ध्रुवि व गीतिका द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन के साथ किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका सुनीता गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव व समस्त समन्वयिकावृंद* द्वारा विद्या, संगीत व कला की देवी मांँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के गायक समूह ने सरस्वती वंदना के गान से मांँ सरस्वती का आह्वान किया, जिससे सारा वातावरण शुद्ध व सात्विक हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्री-प्राइमरी के समस्त छात्र पीले वस्त्रों में एक अनुपम ही छटा बिखेर रहे थे। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा ग्यारह के अंशुमन ने बसंत पंचमी पर्व के महत्व से सभी को अवगत कराया। कक्षा एक व दो तथा कक्षा छः से आठ की छात्राओं ने विविध मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। कक्षा तीन व चार के छात्र-छात्राओं ने अपनी आकर्षक कविताओं से सारा वातावरण मनोरम कर दिया। इसी अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, जिसे पराक्रम दिवस भी कहा जाता है, भी मनाई गई। यह दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख नेता और आजाद हिंद फौज के संस्थापक थे। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और अपने अद्वितीय नेतृत्व और साहस के लिए जाने जाते हैं। उनकी जयंती पर, देश भर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है और उनके योगदान को याद किया जाता है। डॉ. सुशील गुप्ता ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ देते हुए सभी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की तथा बताया कि बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर होना है।

रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.