सरस्वती माता की पूजा कर बोर्ड परीक्षाओं के लिए लिया आशीर्वाद
आगरा : श्री कैलाश स्मारक इंटर कॉलेज खंदौली में बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सभी अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं सभी छात्र पीले रंग के वस्त्र पहन कर विद्यालय में उपस्थित हुए। सर्वप्रथम संस्थान के प्रबंधक सत्यव्रत सारस्वत ने आज के दिन के महत्व को छात्रों को बताया और मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने मां सरस्वती का पूजन किया एवं अपनी पाठ्य पुस्तकों का पूजन किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका शर्मा ने छात्रों को सरस्वती पाठ कराया और मां सरस्वती को विद्या, बुद्धि, कला, संगीत एवं ज्ञान की देवी बताया। कक्षा 10 और 12 के छात्र छात्राओं ने सरस्वती मां का पूजन कर आगामी बोर्ड परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सरस्वती मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
रिपोर्टर : अनुज उपाध्याय

No Previous Comments found.