श्रीगोंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – गांजा की खेती करने वाले आरोपी को दबोचा, ₹81,350/- का माल जब्त

अहिल्यानगर : श्रीगोंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भानगाव शिवार, तालुका श्रीगोंदा में गांजे की खेती कर रहे एक आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा। इस कार्रवाई में कुल ₹81,350/- मूल्य के गांजे के पौधे जब्त किए गए। श्रीगोंदा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक किरण शिंदे को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भानगाव शिवार में एक व्यक्ति ने अपने खेत में, घर के सामने गांजे की खेती की है। इस जानकारी की पुष्टि के लिए पुलिस स्टेशन के गुन्हे शोध पथक के पो.कॉ. अरुण पवार व पो.कॉ. मयुर तोरडमल को मौके पर भेजा गया। सूचना पक्की निकलने के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश अहिरे, महिला पुलिस कॉन्स्टेबल अस्मिता शेलके, चालक सहायक फौजदार शिर्के व दो शासकीय पंचों की टीम सरकारी वाहन के साथ वहां रवाना की गई। मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया और गांजे के पौधे जब्त किए।
इस मामले में पुलिस कॉन्स्टेबल अरुण पवार ने सरकार की ओर से आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश अहिरे द्वारा की जा रही है। यह कार्रवाई सोमनाथ घार्गे (पोलीस अधीक्षक, अहिल्यानगर), वैभव कलबुर्मे (अप्पर पोलीस अधीक्षक), प्रविणचंद्र लोखंडे (उपविभागीय पोलीस अधिकारी, कर्जत), और पुलिस निरीक्षक किरण शिंदे के मार्गदर्शन में की गई।इस कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश अहिरे, पुलिस उपनिरीक्षक संपत कन्हेरे, पुलिस नाईक संग्राम जाधव,पुलिस कॉन्स्टेबल अरुण पवार, पुलिस कॉन्स्टेबल मयुर तोरडमल,पुलिस कॉन्स्टेबल संदीप शिरसाठ, पुलिस कॉन्स्टेबल रवी जाधव, पुलिस हेड कॉन्स्टेबल वाबळे, महिला पुलिस कॉन्स्टेबल अस्मिता शेलके व चालक सहायक फौजदार शिर्के की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्टर : अमर घोडके
No Previous Comments found.