श्री गोंदा में बड़ा जुगार अड्डा ध्वस्त – 22 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, 52 लाख से अधिक का मुद्देमाल जप्त

अहिल्यानगर - श्रीगोंदा पुलिस स्टेशन की टीम ने 24 अगस्त 2025 की शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीगोंदा-पेडगांव रोड पर सोनवणे वस्ती के पास हेमंत कोंथबिरे के शेड में चल रहे जुगार अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 2 आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मुद्देमाल जप्त किया है, जिसमें 66,290 रुपये नकद, 6,10,500 रुपये के मोबाइल फोन, लगभग 45,50,000 रुपये की कीमत की चारपहिया व दुचाकी वाहन तथा 5000 रुपये मूल्य का जुगार साहित्य शामिल है। कुल मिलाकर करीब 52,31,790 रुपये का मुद्देमाल जप्त किया गया। आरोपियों में श्रीगोंदा,कर्जत,आष्टी,पुणे व दौंड तालुका के रहिवासी समाविष्ट हैं। मुख्य आरोपी स्वप्नील राजु खेत्रे (झेंडा चौक, श्रीगोंदा) ने कथित रूप से लोगों को एकत्र कर उनसे पैसे लेकर "तिरट" नामक हार-जित का जुगार खेलने के लिए जगह उपलब्ध कराई थी। इस कार्रवाई में सहायक फौजदार भगवान गांगर्डे, तपासी अंमलदार पुलिस हेड कॉन्स्टेबल आप्पा तरटे के मार्गदर्शन मे छापा मारा। प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक किरण शिंदे कें नेतृत्व मे कार्रवाई कि गई। पुलिस ने महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कायदा 12 (अ) अंतर्गत गुन्हा रजि. नं. 784/2025 प्रमाणे मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी ताहीरखान पठाण (रा. पेडगांव) और भारत ओहळ (पिंप्री) की तलाश जारी है। यह कार्रवाई श्रीगोंदा पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
रिपोर्टर : अमर घोडके
No Previous Comments found.