श्रीगोंदा में कॉलेज छात्रा को कार में जबरन बैठाने का प्रयास; सुरक्षारक्षक की सतर्कता से बची बड़ी घटना

अहिल्यानगर : श्रीगोंदा में एक बार फिर से कॉलेज छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। हाल ही में हुए पॉलीटेक्निक विद्यालय प्रकरण की चर्चा थमी भी नहीं थी कि आज पश्चिम दिशा में स्थित दो नामी कॉलेजों के गेट के सामने एक स्कूली छात्रा को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया गया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षारक्षक और एक अभिभावक की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया। हालांकि, इस बीच आरोपी युवक ने वहां मौजूद सुरक्षारक्षक और अभिभावक को धमकाया और भीड़ की मौजूदगी में घटनास्थल से फरार हो गया। इस घटना के बाद स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। कॉलेज प्राचार्यों ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ श्रीगोंदा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जाएगा। लेकिन अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस प्रशासन अभी भी एक्शन मोड में नजर नहीं आ रहा है।
श्रीगोंदा मे लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं के कारण छात्राओं की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दोनों कॉलेजों के प्राचार्यों ने स्पष्ट किया है कि वे इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन को औपचारिक पत्र लिखेंगे।
इस घटना से श्रीगोंदा में पढ़ाई करने वाली बेटियों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में गहरी चिंता व्याप्त हो गई है।
रिपोर्टर : अमर घोडके
No Previous Comments found.