सरपंच उबाळे की पहल से यातायात को राहत बारिश से हाईवे पर जमा पानी को बनाया निकास मार्ग

अहिल्यानगर : श्रीगोंदा के आढळगांव गांव से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 548D पिछले तीन सालों से गांव की सीमा में कछुआ गति से निर्माणाधीन है। इस बीच, पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश के कारण अधूरे पड़े सड़क पर तालाब जैसी स्थिति बन गई। नाले की लाइन जाम होने से भारी मात्रा में पानी जमा हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हुआ। यहां तक कि कई लोग फिसलकर घायल भी हो गए। ऐसी स्थिति देखकर आढळगांव के सरपंच शिवप्रसाद उबाळे खुद पानी में उतरे और जाम हुई नाली को साफ कर दिया। इसके चलते सड़क पर जमा पानी बाहर निकल गया और नागरिकों को राहत मिली। सरपंच को खुद पानी में उतरते देख ग्रामीणों ने उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की।

“जनसेवा के लिए सदैव तत्पर”
इस घटना के बाद सरपंच शिवप्रसाद उबाळे ने कहा, “गांव के प्रमुख का कर्तव्य है कि वह लोगों की समस्याओं का समाधान करे। मैंने केवल अपना कर्तव्य निभाया है। जनसेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं।”

रिपोर्टर : अमर घोडके

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.