श्रीगोंदा पुलिस की सराहनीय पहल-लगभग ₹1,05,000 मूल्य के मोबाइल फोन खोजकर मूल मालिकों को किए सुपुर्द
अहिल्यानगर : श्रीगोंदा तहसील के विभिन्न क्षेत्रों से गुम हुए करीब ₹1,05,000 कीमत के मोबाइल फोन श्रीगोंदा पुलिस ने खोज निकालकर उनके असली मालिकों को वापस सौंपे हैं। पुलिस की इस कार्यवाही की नागरिकों में प्रशंसा की जा रही है।
श्रीगोंदा पुलिस थाने की हद्द से निम्नलिखित नागरिकों के मोबाइल गुम हुए थे –
राहुल शिवाजी करंडे (निवासी – रेलवे स्टेशन, ता. श्रीगोंदा)
बालासाहेब दगडू घोडके (निवासी – मांडवगण, ता. श्रीगोंदा)
शरद शिवराम वागसकर (निवासी – सुरोडी, ता. श्रीगोंदा)
कार्तिक पांडुरंग नागवडे (निवासी – वांगदरी, ता. श्रीगोंदा)
दिनेश गौतम (निवासी – लोणी व्यंकनाथ, ता. श्रीगोंदा)
सिताराम तुकाराम भुजबळ (निवासी – माळवाडी, अजनुज, ता. श्रीगोंदा)
गणेश बापुराव पवार (निवासी – काष्टी, ता. श्रीगोंदा)
इन सभी नागरिकों के गुम हुए मोबाइल फोन श्रीगोंदा पुलिस ने ट्रेस कर मूल मालिकों को वापस सौंप दिए हैं।
यह कार्यवाही मा.श्री सोमनाथ घार्गे (पुलिस अधीक्षक, अहिल्यानगर), मा.श्री वैभव कलबुर्मे (अपर पुलिस अधीक्षक, अहिल्यानगर) और मा.श्री प्रविण लोखंडे (उपविभागीय पुलिस अधिकारी, कर्जत विभाग) के मार्गदर्शन और सूचनाओंनुसार तथा पुलिस निरीक्षक किरण शिंदे के आदेशानुसार पो. कॉ. सचिन गोरे द्वारा की गई।
इस सराहनीय कार्रवाई से नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है। मोबाइल वापस मिलने पर नागरिकों ने श्रीगोंदा पुलिस का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर: अमर घोडके
No Previous Comments found.