AI की ‘भविष्यवाणी’ ने तोड़ा शादी का बंधन: ग्रीस की महिला ने ChatGPT के कहने पर लिया तलाक जब AI बना तलाक की वजह

दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, लेकिन कभी-कभी इसका नतीजा चौंकाने वाला हो सकता है। ग्रीस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति के अफेयर का अंदेशा होने पर ChatGPT से ‘भविष्यवाणी’ करवाई और उसी के आधार पर तलाक की अर्जी दाखिल कर दी।

कॉफी रीडिंग का डिजिटल वर्जन बना सबूत

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह महिला बीते दस साल से शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां भी है। पति के व्यवहार में आए बदलाव को लेकर वह चिंतित थी और उसे शक था कि उसके जीवनसाथी का किसी और से रिश्ता है। इस शक को दूर करने के लिए उसने पारंपरिक 'कॉफी रीडिंग' (Tasseography) का सहारा लिया — लेकिन एक नए तरीके से। उसने अपने और अपने पति के कॉफी कप्स की तस्वीरें ChatGPT को भेजीं और भविष्यवाणी मांगी।

AI ने बताया पति का अफेयर

ChatGPT ने कथित तौर पर जवाब दिया कि महिला का पति किसी ‘E’ नाम की युवा महिला के साथ रिश्ते में है और यह संबंध उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है। इतना ही नहीं, AI ने महिला के अपने कप में भी ‘विश्वासघात’ और ‘पारिवारिक अस्थिरता’ के संकेत बताए। यह पढ़कर महिला स्तब्ध रह गई और उसने ChatGPT के इस जवाब को पूरी तरह सच मानते हुए तुरंत कानूनी कदम उठाए।

तीन दिन में तलाक का नोटिस

महिला ने अपने पति को घर से निकाल दिया और बच्चों को भी इस फैसले के बारे में बता दिया। महज तीन दिन के भीतर, उसने तलाक की अर्जी दी और किसी भी बातचीत या सफाई को सिरे से खारिज कर दिया।

पति को लगा मजाक, पर आया वकील का नोटिस

पति ने एक टीवी शो में इस घटना को साझा करते हुए कहा कि शुरुआत में उसे लगा पत्नी मजाक कर रही है। लेकिन जल्द ही उसे वकील की ओर से नोटिस मिला। उसने बताया कि उसकी पत्नी पहले से ही ज्योतिष और रहस्यमयी मान्यताओं में विश्वास रखती रही है।

कोर्ट में नहीं चलेगी AI की 'भविष्यवाणी'

पति के वकील ने स्पष्ट कहा कि AI की कॉफी रीडिंग कोई वैध कानूनी सबूत नहीं है। यह सिर्फ एक व्यक्तिगत ग़लतफहमी है, न कि धोखाधड़ी का मामला। यह केस उन खतरों की ओर इशारा करता है जो तकनीक के अंधविश्वास और गलत इस्तेमाल से रिश्तों पर पड़ सकते हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.