बिहार चुनाव 2025: AIMIM का बड़ा एलान, 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

बिहार की सियासत में एक बार फिर से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने नई हलचल पैदा कर दी है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पार्टी ने अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। यह सूची AIMIM की बिहार इकाई द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई है।
पार्टी ने स्पष्ट किया है कि उसका मुख्य उद्देश्य बिहार के सबसे कमजोर और उपेक्षित तबकों की आवाज़ बनना है। AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि यह केवल एक चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि "सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ एक मजबूत गठबंधन की दिशा में उठाया गया ठोस कदम" है।
इस गठबंधन के तहत AIMIM 35 विधानसभा सीटों पर, आजाद समाज पार्टी 25 सीटों पर और अपनी जनता पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अख्तरुल इमान ने विश्वास जताया कि यह गठबंधन सामाजिक न्याय की लड़ाई को और मजबूत करेगा।
उम्मीदवारों के नाम की सूची इस प्रकार हैः-
अमौर – अख्तरुल इमान
बलरामपुर– आदिल हसन
ढाका-राणा रंजीत सिंह
नरकटिया- शमीमुल हक़
गोपालगंज- अनस सलाम
जोकीहाट - मुरशिद आलम
बहादुरगंज – तौसीफ आलम
ठाकुरगंज– ग़ुलाम हसनैन
किशनगंज – एडवोकेट शम्स आगाज़
बैसी – ग़ुलाम सरवर
शेरघाटी – शान-ए-अली खान
नाथनगर – मोहम्मद इस्माइल
सीवान – मोहम्मद कैफ़
केओटी – अनीसुर रहमान
जाले – फैसल रहमान
सिकंदरा– मनोज कुमार दास
मुंगेर – डॉ. मुनाज़िर हसन
नवादा – नसीमा खातून
मधुबनी – राशिद खलील अंसारी
दरभंगा ग्रामीण – मोहम्मद जलाल
गौड़ाबौराम– अख्तर शाहंशाह
क़सबा – शहनवाज़ आलम
अररिया – मोहम्मद मंज़ूर आलम
बरारी– मोहम्मद मतीउर रहमान शेरशाहबादी
कोचाधामन – सरवर आलम
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हमें प्रसन्नता है कि बिहार विधानसभा चुनावों के लिए AIMIM उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। इन उम्मीदवारों का चयन प्रदेश इकाई और राष्ट्रीय नेतृत्व के संयुक्त परामर्श से किया गया है। इंशाअल्लाह, हम बिहार के वंचितों और पीड़ितों की बुलंद आवाज़ बनकर उभरेंगे।"
गौरतलब है कि AIMIM ने 2020 के विधानसभा चुनाव में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी। उस चुनाव में पार्टी ने पाँच सीटों पर जीत हासिल की थी, जिससे राज्य में राजद, कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन को नुकसान भी हुआ था। हालांकि बाद में पार्टी के चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे, जिससे अख्तरुल इमान AIMIM के इकलौते विधायक बनकर बचे थे।
2020 में AIMIM ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के साथ गठबंधन किया था, लेकिन बिहार की मौजूदा राजनीतिक तस्वीर काफी बदल चुकी है। कई पुराने सहयोगी अब एनडीए के साथ खड़े हैं, जिससे AIMIM के सामने नई राजनीतिक चुनौतियाँ और अवसर दोनों हैं। अंततः, AIMIM की यह रणनीति साफ संकेत देती है कि पार्टी न केवल अपनी राजनीतिक ज़मीन मजबूत करना चाहती है, बल्कि वंचित तबकों को एक नई राजनीतिक धारा के रूप में संगठित कर सामाजिक न्याय की लड़ाई को नई दिशा देने की तैयारी में है।
No Previous Comments found.