AIMIM ने बिहार चुनाव के लिए 32 सीटों की पहली सूची जारी की

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने पहली बार अपनी चुनावी रणनीति का बड़ा ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 16 जिलों की 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की सूची जारी की है। खास बात यह है कि टिकटों की पहली लिस्ट किशनगंज से जारी की गई, जो बिहार की राजनीति में नई परंपरा मानी जा रही है।
AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने किशनगंज के पार्टी कार्यालय से पहली सूची जारी की, जिसमें 16 जिलों की 32 विधानसभा सीटों पर AIMIM चुनावी मैदान में उतरेगी। सूची में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, गया, मोतिहारी, नवादा, जमुई, भागलपुर, सिवान, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली और गोपालगंज जिले शामिल हैं।
इन जिलों की प्रमुख सीटें इस प्रकार हैं:
किशनगंज: बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन, किशनगंज
पूर्णिया: अमौर, बायसी, क़स्बा
कटिहार: बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कदवा
अररिया: जोकीहाट, अररिया
गया: शेरघाटी, बेला
मोतिहारी: ढाका, नरकटिया
नवादा: नवादा शहर
जमुई: सिकंदरा
भागलपुर: भागलपुर, नाथनगर
सिवान: सिवान
दरभंगा: जाले, केवटी, दरभंगा ग्रामीण, गौरा बौराम
समस्तीपुर: कल्याणपुर
सीतामढ़ी: बाजपट्टी
मधुबनी: बिस्फी
वैशाली: महुआ
गोपालगंज: गोपालगंज
अख्तरुल ईमान ने कहा कि AIMIM ने राजद को गठबंधन का प्रस्ताव भेजा था ताकि सेकुलर वोट बिखराव से बचा जा सके, लेकिन राजद ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। मजबूरन पार्टी ने तीसरे मोर्चे के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि AIMIM महिला उम्मीदवारों को सम्मानजनक सीटें देगी, ताकि पार्टी में महिलाओं की भागीदारी बढ़े।
AIMIM की इस नई रणनीति से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक समीकरण और जटिल हो गए हैं। पार्टी की यह बड़ी चुनौती न सिर्फ एनडीए और महागठबंधन के लिए बल्कि बिहार के मतदाताओं के लिए भी एक नया सवाल खड़ा करेगी कि तीसरे मोर्चे की भूमिका कितनी निर्णायक होगी। आगामी दिनों में AIMIM के प्रत्याशियों की घोषणा पर नजर रहेगी, जो बिहार की राजनीति को और भी दिलचस्प बना देगी।
No Previous Comments found.