इंडिगो उड़ानों में देरी से भड़के यात्रियों ने , किया एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा-
इंडिगो उड़ानों में देरी से भड़के यात्रियों ने , किया एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा-
बीते दिनों से आए नियम नें जहाँ पायलटों के लिए आराम दिया तो वहीं यात्रियों के लिए नई मुसीबतें भी खड़ी कर दी ।जिसके चलते अब फ्लाइट्स घंटों डिले हो रही है एयरपोर्ट पर यात्रियों को उचित मूलभूत सुविधाएँ भी नहीं मिल पा रही है।
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में लगातार हो रही देरी और कैंसिलेशन से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह से ही यात्री अपनी उड़ानों की सही जानकारी के लिए एयरपोर्ट परिसर में भटकते रहे, लेकिन एयरलाइन की ओर से उन्हें कोई स्पष्ट अपडेट नहीं मिला। यात्रियों का आरोप है कि बोर्डिंग टाइम बार-बार बदल रहा है, सहायता डेस्क पर उचित जवाब नहीं मिल रहा और डिस्प्ले व ऐप पर भी उड़ानों का वास्तविक समय अपडेट नहीं हो रहा।
स्थिति तब बिगड़ गई जब नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश की, जिस पर उनकी सुरक्षा कर्मियों से झड़प हो गई। कई यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट लेट होने से उनकी महत्वपूर्ण मीटिंग्स, कनेक्टिंग उड़ानें और जरूरी यात्राएं छूट गईं, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ। यात्रियों ने एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रबंधन से तत्काल व्यवस्था सुधारने और समय पर जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की।

No Previous Comments found.