ऐश्वर्या राय ने किया डाइवोर्स की तरफ इशारा, हटाया बच्चन सरनेम
बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर अटकलें जोरों पर हैं. एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. दरअसल इस साल की शुरुआत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे थे जिसके बाद चर्चा तेज हो गई की इनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही हैं. इन सब के बाद उनके करीबी फैंस भी अलग- अलग तरह से कयास लगा रहे है. वहीं इस बीच एक वीडियो से ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गया है. लोग तो ये वीडियो को देखकर ये कयास लगा रहे है कि, शायद कपल की डाइवोर्स की खबर कहीं सही तो नहीं...
ऐश्वर्या राय के नाम में नहीं दिखा बच्चन सरनेम
ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गया है. दरअसल ऐश्वर्या ने हाल ही में दुबई में हुए ‘ग्लोबल वूमेन फोरम 2024’ में हिस्सा लिया. यहां स्क्रीन पर उनके नाम के साथ बच्चन सरनेम नहीं दिखाई दिया. इसके बाद से फैंस भी शॉक्ड हो गए हैं. इस पर नेटिजन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. अब इससे नेटिजन्स भी सोच में पड़ गए हैं कि क्या ये सिर्फ एक गलती है या जानबूझकर किया गया है.
यूजर्स कर रहे कमेंट्स
वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसा गलती से हुआ होगा. वहीं बता दें कि ऐश्वर्या राय के इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफाइल पर एक्ट्रेस का नाम "ऐश्वर्या राय बच्चन" है. इससे अब ये तो क्लियर हो गया है कि ऐश्वर्या ने ऑफिशियली अपने नाम के आगे से बच्चन सरनेम नहीं हटाया है.
ऐश्वर्या ने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'ऐ दिल है मुश्किल'
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा से बचने के लिए इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर सड़क पर होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हों. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ अभिनेत्री ने हैशटैग के साथ लिखा, ‘आइए सब मिल कर आगे बढ़ते हैं.’
No Previous Comments found.