इस महिला ने शौक के चक्कर में निकलवाई पसली
हर किसी के अपने अपने शौख होते हैं. हर किसी की अपनी अपनी पसंद होती हैं. हर इंसान अलग अलग तरह के अजीब और अनोखे शौख रखता है. देखा जाये तो कई बार लोग शौख शौख में कुछ ऐसा कर जाते हैं जो बेहद हैरतअंगेज होता है. कई बार अपने ऐसे किस्से सुने या देखे होंगे. जब लोग अपने शौख के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसपर भरोसा कर पाना ही बड़ी बात होती है. ऐसा ही कुछ अजब गजब सा मामला सामने आया है. यहाँ एक महिला ने शौख शौख के चक्कर में अपनी पसलियाँ ही निकलवा दी. अब इन पसलियों से वो क्या करना चाहती है ये जान कर आप दंग रह जायेंगे.
एक महिला ने अपनी सनक के चक्कर में पहले तो अपनी कमर से चार पसलियां निकाल ली, जिससे वो और ज्यादा सुंदर और पतली दिख सके. हालांकि उसका शौक यही खत्म नहीं हुआ वो अब उन पसलियों से अपने लिए मुकुट बनवाने जा रही है. हम बात कर रहे हैं अमेरिका के कानसास सिटी में रहने वाली 27 वर्षीय मिली जेम्स ट्रांस लड़की के बारे में, अपने शौक को लेकर इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि मैं पहले से और ज्यादा पतली लगना चाहती थी. जिस कारण मैंने अपनी पसलियों को हटाने का निर्णय लिया. उसने आगे बताया कि इसके लिए मैंने अपनी लाखों रुपये खर्च किए, पर उससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि पसलियों को निकलवाने के बाद अब वो उनसे खुद के लिए एक मुकुट बनवाना चाहती है.
No Previous Comments found.