बारामती विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, Learjet 45 चर्चा में-

बारामती विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, Learjet 45 चर्चा में-

महाराष्ट्र के बारामती में हुए एक दुखद विमान हादसे को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बारामती एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग के दौरान एक निजी विमान क्रैश हो गया, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत विमान में सवार सभी लोगों के निधन की बात कही जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब विमान इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास कर रहा था।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान Learjet 45 था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK बताया गया है। यह विमान VSR Ventures द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन विमान रनवे तक सुरक्षित नहीं पहुंच सका और हादसे का शिकार हो गया।

इस हादसे के बाद Learjet 45 विमान एक बार फिर चर्चा में आ गया है। Learjet 45 एक मिड-साइज बिजनेस जेट है, जिसे अपनी एडवांस एविएशन तकनीक, तेज़ गति और आरामदायक केबिन के लिए जाना जाता है। यह विमान आमतौर पर चार्टर, कॉरपोरेट और वीआईपी यात्राओं में इस्तेमाल किया जाता है।

Learjet 45 का निर्माण कनाडा की प्रसिद्ध विमान निर्माता कंपनी बॉम्बार्डियर (Bombardier) करती है, जिसका मुख्यालय मॉन्ट्रियल में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Learjet 45 की कीमत इसके मॉडल और कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर 40 से 60 लाख अमेरिकी डॉलर के बीच होती है। भारतीय मुद्रा में इसकी अनुमानित कीमत 40 से 50 करोड़ रुपये बताई जाती है।

भारत में Learjet 45 का इस्तेमाल कुछ सेलिब्रिटीज और कॉरपोरेट्स द्वारा भी किया जाता है। मीडिया में अल्लू अर्जुन और ऋतिक रोशन जैसे नामों का भी जिक्र सामने आता रहा है। हालांकि, बारामती हादसे को लेकर आधिकारिक पुष्टि और जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.