सीएम योगी के पप्पू, टप्पू और अप्पू वाले बयान पर अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया...
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान पर तीखा हमला बोला है। दरअसल, बिहार चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने गांधी जी के तीन बंदरों के उदाहरण का जिक्र करते हुए विपक्षी नेताओं पर तंज कसा था। उनके इस बयान के बाद यूपी की सियासत में हलचल मच गई है।
अखिलेश ने दोहा शैली में कसा तंज
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया। दोहा शैली में तंज कसते हुए अखिलेश ने लिखा, “जो लोग आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ बंदर नज़र आते हैं। बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं, तो अलग नज़र भी नहीं आते हैं।” अखिलेश का यह बयान योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर पलटवार माना जा रहा है।
पढ़िए सीएम योगी का बयान
बता दें कि सीएम योगी ने दरभंगा की केवटी विधानसभा सीट पर चुनावी रैली के दौरान कहा था कि जैसे गांधी जी के तीन बंदर संदेश देते हैं, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो वैसे ही ‘इंडी गठबंधन’ में तीन बंदर सामने आए हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू उन्होंने आरोप लगाया कि ये तीनों न तो सच बोल सकते हैं, न अच्छा देख सकते हैं, न सच्चाई सुन सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि एनडीए सरकार के विकास कार्य इन्हें दिखाई नहीं देते, इसलिए ये केवल दुष्प्रचार में लगे हैं। इसी बयान पर अब अखिलेश यादव का करारा जवाब सामने आया है।
No Previous Comments found.