महाकुंभ में गंगा स्नान की डाली फोटो..अखिलेश यादव ने योगी को घेरा
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और वहां मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कई अहम फैसले लिए..बैठक के बाद योगी ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया...इस दौरान योगी की कई तस्वीरें भी सामने आई..जिसमें वो बच्चों की तरह गंगा स्नान करते और आनंद लेते दिख रहे हैं...लोगों को सीएम योगी का ये अनोखा अंदाज काफी पसंद भी आया लेकिन योगी को यूं खुश देखकर सपा मुखिया अखिलेश यादव को मानों आग सी लग गई...जी हां अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा और कुछ ऐसा कह दिया जिससे एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया की जनता उनसे ज्यादा योगी को क्यों पसंद करती है...
बता दें समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि महाकुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं हैं, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं...अखिलेश यादव ने महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक बुलाने और मंत्रियों संग स्नान करने पर सवाल उठाए...वहीं, गंगा स्नान के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा-बहुत सारे कार्यकर्ता और नेता हैं जिन्होंने महाकुंभ में गंगा स्नान किया होगा लेकिन, उन्होंने इसका बखान नहीं किया..ना सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर डाली होगी और ना ही मीडिया को बताया होगा...लेकिन योगी ने ऐसा किया..इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की जिसमें उन्होंने काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया...अखिलेश ने योगी को लौंडा, छपरी तक कह डाला..इतना ही नहीं हालही में लखनऊ में हुए गोमती नगर बारिश कांड की तुलना योगी की इस फोटो से कर डाली..और जनता से दोनों फोटों में फर्क पूछा...
हालांकि हम अखिलेश यादव को बताना चाहेंगे कि शायद वो भूल रहे हैं कि अभी हाल ही में मकर संक्राति के दिन उन्होंने हरिद्वार में गंगा स्नान किया था, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी...तो फिर वो अब किस अधिकार से योगी पर ये सवाल उठा रहे हैं...और जाहिर सी बात है अगर कोई आम आदमी भी कहीं घूमने जाता है तो अपनी अच्छी यादे कैमरे में कैद करता है, फोटो खींचता है, तो इसमें गलत क्या है...लेकिन अखिलेश यादव को सिर्फ राजनीति करनी आती है, वो मौका ढूंढते हैं योगी को घेरने का...
No Previous Comments found.