अब नॉनवेज दूध आएगा, व्रत का क्या होगा? अखिलेश यादव का तंज

अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद भारतीय बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी में 170 अंकों से ज्यादा और सेंसेक्स में 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इस फैसले के बाद जहां विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं, वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपने अंदाज़ में सरकार को घेरा।
अखिलेश यादव का तंज: “अमेरिका से फ्री ट्रेड करेंगे तो नॉनवेज दूध आएगा”
अखिलेश यादव ने ट्रंप की टैरिफ नीति और भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों पर कटाक्ष करते हुए कहा: “अगर अमेरिका से फ्री ट्रेड करेंगे तो नॉनवेज दूध भारत आ जाएगा। फिर व्रत में क्या खाएंगे? मिठाइयों में जो दूध इस्तेमाल होगा, वो भी शुद्ध नहीं रहेगा। ऐसे में नॉनवेज व्रत रखना पड़ेगा।” यह बयान अखिलेश ने भारतीय संस्कृति, धार्मिक भावनाओं और खाद्य सुरक्षा पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव की ओर इशारा करते हुए दिया।
महंगाई, बेरोज़गारी और किसानों के मुद्दों पर भी बोले
अखिलेश ने देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की बदहाली पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया: “देश में महंगाई चरम पर है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। सरकारी नौकरियों में भर्तियां रुकी पड़ी हैं। किसानों को खाद तक नहीं मिल रहा, और सरकार कहती थी कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। क्या हुआ उस वादे का?”
हर साल लाखों लोग भारत छोड़ रहे हैं
सपा प्रमुख ने भारत की गिरती ग्लोबल रैंकिंग और क्वालिटी ऑफ लाइफ पर चिंता जताई। उन्होंने कहा: “हर साल लाखों लोग भारत छोड़ रहे हैं। अगर अमेरिका भारत को कमजोर अर्थव्यवस्था कह रहा है तो कोई वजह तो होगी। सरकार जवाब क्यों नहीं देती कि 11 साल की तथाकथित दोस्ती का नतीजा क्या निकला?”
PoK पर बीजेपी को घेरा
पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा: “बीजेपी PoK की तरफ देख भी नहीं सकती। ये सिर्फ भावनात्मक राजनीति करते हैं और लोगों को भटकाते हैं। वोट लेने के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं होता।”
अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के फैसले के बहाने अखिलेश यादव ने एक बार फिर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों, विदेश नीति, और सामाजिक प्रभावों पर सवाल उठाए। उनके तंज़ भरे बयानों ने राजनीतिक बहस को एक नया मोड़ दे दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
No Previous Comments found.