अखिलेश-केशव की मुलाकात, नए समीकरणों की सुगबुगाहट...?

कहावत है कि राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नही होता। यह कहावत उस समय सही साबित हुई जब उत्तर प्रदेश की सियासत के दो प्रतिदव्ंदी- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक दूसरे के हाथो में हाथ डाले और ठहाके लगाते नजर आए। इनकी तस्वीरें एक साथ पटना एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद हुई। तस्वीरें सामने आने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाऐं तेज हो गई है। अटकले लगाई जा रही है कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। बता दें, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को तोड़ने के लिए केशव प्रसाद मौर्य को बिहार से सीख लेने तक की सलाह दे चुके हैं। 

दोनो नेताओं ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा

वैसे तो ये एक संयोग था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई। लेकिन मुलाकात की सबसे अच्छी बात यह रही की दोनो नेताओं ने राजनीतिक विरोध भुलाकर एक दूसरे से हाथ मिलाया और हालचाल पूछा। 

एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सरकता है कि अखिलेश यादव केशव प्रसाद मौर्य का हाथ पकड़ते हुए दोनों नेता मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह सहज भेंट दिखती है, लेकिन इसके राजनीतिक मायने सियासत में चर्चा का विषय बन गए हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के रिश्ते हमेशा से राजनीतिक मतभेदों से भरे रहे हैं। अखिलेश यादव कई बार यह दावा कर चुके हैं कि केशव मौर्य को योगी सरकार में उचित सम्मान नहीं मिला। 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद, अखिलेश ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि यदि केशव मौर्य अपने 100 विधायकों के साथ आएं, तो सपा उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन देने को तैयार है, और बिहार के उदाहरण का भी हवाला दिया था। उस समय केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए अखिलेश को सामंतवादी मानसिकता वाला बताया और कहा कि भाजपा अपने दम पर मजबूत है और उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है।

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनावों से पहले यह मुलाकात भले ही आकस्मिक दिख रही हो, लेकिन यह संकेत देती है कि राजनीति में दरवाजे कभी पूरी तरह बंद नहीं होते। इस मुस्कुराहट ने न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी नए समीकरणों की संभावनाओं को जन्म दिया है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.