ओडिशा में पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले अखिलेश यादव, पार्टी के विस्तार पर हुई चर्चा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे और वहां बीजद प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से शिष्टाचार भेंट की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने पार्टी की रणनीति, समाजवादी आंदोलन और बीजेपी की नीतियों पर खुलकर अपनी बात रखी।
अखिलेश यादव ने कहा कि उनके नेता मुलायम सिंह यादव और बीजू पटनायक के बीच ऐतिहासिक राजनीतिक संबंध रहा है, और आज वे और नवीन पटनायक दोनों ही बीजेपी के खिलाफ संघर्षरत हैं। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ओडिशा में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित है। अखिलेश ने यह भी कहा कि वे ओडिशा में सालभर में तीसरी बार आए हैं और यहां उपचुनाव के दौरान PDA का संदेश देने का प्रयास जारी रहेगा।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब पार्टी कमजोर होती है, तो वह सांप्रदायिक रास्ता अपनाती है और विकास के वादे पूरे न कर पाने पर कम्यूनल एजेंडा को प्रमुखता देती है। अखिलेश यादव ने ए.आर. रहमान और बॉलीवुड से जुड़े सवालों पर भी प्रतिक्रिया दी, कहा कि कला और संगीत को भेदभाव की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। बॉलीवुड की आलोचना करते हुए उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते, वे फिल्मी सितारों के नाम से सुर्खियों में बने रहते हैं, और हमारी मुख्यमंत्री की फिल्म रिलीज से पहले ही फ्लॉप साबित हो गई थी।

No Previous Comments found.