सत्ताधारी पार्टी की आलोचना, लखनऊ में पोस्टर वॉर तेज...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर तेज हो गया है। बुधवार देर शाम समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर लगाए गए एक बड़े होर्डिंग ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया। यह पोस्टर सपा नेता मोहम्मद इखलाक की ओर से लगाया गया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और मौजूदा सरकार पर सीधा और तीखा हमला किया गया है।

सपा कार्यालय के बाहर लगे इस होर्डिंग में सरकार से जुड़े कई संवेदनशील मुद्दों को उभारते हुए सवाल खड़े किए गए हैं। पोस्टर में नियुक्ति पत्र न मिलने, छात्राओं से हिजाब हटवाने की घटनाओं, सत्ता के नशे में चूर मंत्रियों के कथित बयानों और नारी सम्मान से जुड़े मामलों को प्रमुखता से दर्शाया गया है। इन पंक्तियों के माध्यम से सरकार पर महिलाओं की गरिमा और अधिकारों की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है।

होर्डिंग में लिखे संदेश सीधे तौर पर भाजपा सरकार को निशाने पर लेते नजर आते हैं। पोस्टर में कहा गया है-नियुक्ति पत्र मांगती बच्चियां, हिजाब हटाया जा रहा, सत्ता के घमंड में मंत्री, मर्यादा भूले जा रहे। इसके आगे लिखा है छुआ ही तो क्या’ कहकर जुर्म को हल्का बताते हैं, नारी सम्मान पर हंसी और खुद को नेता बताते हैं।

पोस्टर के अंतिम हिस्से में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को महिलाओं की आवाज और सुरक्षा कवच के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसमें कहा गया है अंधेरे के इस दौर में एक आवाज बेबाक है, अखिलेश यादव ढाल बनकर हर नारी के सम्मान के साथ है।

गौरतलब है कि हाल ही में बिहार में एक नवनियुक्त महिला आयुष डॉक्टर उस समय असहज हो गई थीं, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपते वक्त उनके चेहरे से हिजाब हटा दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित किया गया था, जहां एक हजार से अधिक आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे थे।

इस घटना की देशभर में कड़ी आलोचना हुई थी और लखनऊ के कैसरबाग थाने में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। इसी बीच योगी सरकार में मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के बयान ने विवाद को और तूल दे दिया था। हालांकि बाद में मंत्री संजय निषाद ने वीडियो जारी कर अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली थी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.