लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार है समाज का आइन -इगलास में मेला वसंत पंचमी के अवसर पर हुआ पत्रकार सम्मेलन

इगलास : इगलास नगर में चल रहे मेला बसन्त पंचमी के अवसर पर श्री रामलीला प्रांगण में इगलास पत्रकार संघ के बेनर तले मण्डलीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिवओम शर्मा ने की वहीं सम्मेलन का संचालन बहुत ही सराहनीय तरीके से युवा पत्रकार योगेश कौशिक ने किया। पत्रकार सम्मेलन में दूर दराजों से आये समाचार पत्र एवं टी.वी. चैनल के पत्रकारों ने अपने सम्बोधन में पत्रकार एकता पर बल दिया। वहीं सम्मेलन को पत्रकारों में भाईचारे व संगठित शक्ति का प्रतीक बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। इगलास नगर में मेला बसन्त पंचमी के उपलक्ष में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये टी.वी. चैनल हिन्दी खबर के पत्रकार देवेन्द्र पारासर ने कहा कि सभी पत्रकार अपनी कलम की गरिमा को बनाये रखते हुये समाचार लिखे, अपनी छवि को खराब न करें, इगलास पत्रकार संघ पत्रकारों के मान सम्मान में सदैव पत्रकारों के साथ है। उन्होने एक कथित पत्रकार की ओर इशारा साधते हुये कहा कि पत्रकार सम्मेलन में एकता व सदभावना की बात करने वाला अपने निजी स्वार्थ के लिए एक वरिष्ठ पत्रकार के प्रति टीका टिप्पणी करता है। ऐसे व्यक्ति का पूर्णतया वहिष्कार कर देना चाहिए।
इगलास पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिवओम शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सच की हमेशा जीत होती है, परेशानी तो आती है किन्तु आखिर में सच जीतता है। उन्होने सभी पत्रकार बन्धुओं को आश्वस्त किया है कि इगलास पत्रकार संघ पत्रकारों के हर दुख दर्द में साथ है।
इस मौके पर इगलास पत्रकार संघ के संयोजक कुलदीप शर्मा, सहसंयोजक मोहित शर्मा, संजय भारद्धाज, विलाल सैफी, व वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रजीत प्रेमी सी.न्यूज भारत, ए.वी.पी. न्यूज टी.वी. चैनल के रिपोर्ट खालिक अंसारी, एम.एस. सैफी, विशाल उपाध्याय, विष्णु शर्मा उर्फ लाला, पंकज शर्मा, सुनील गुप्ता, पंकज वघेल, मो0 रिजवान सिद्दीकी, सलमान खां, मनीष शर्मा आदि पत्रकारों द्वारा दूर दराजों से आये पत्रकारों एवं मंचासीन अतिथि प्रदीप सारस्वत, अहमद, मनोज गुप्ता, मोहित गुप्ता, दीपेश भारद्वाज, रंजीत राणा, हृदेश चौधरी, खालिक अंसारी, शशि गुप्ता, अनिल गोविल, मेला अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल आदि ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि त्रकार को हमेशा सच्चाई और निष्ठा के साथ अपना काम करना चाहिए। सह संयोजक मोहित शर्मा, संजय भारद्वाज, विलाल सैफी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
आयोजन में इगलास पत्रकार संघ के इंद्रजीत प्रेमी, एमएस सैफी, पंकज शर्मा, नरेंद्र शर्मा, रिजवान सिद्दीकी, विष्णु शर्मा, विशाल उपाध्याय, सलमान, पंकज बघेल, योगेश उपाध्याय, नितिन अग्रवाल, सचिन प्रेमी, मनीष शर्मा, योगेश शर्मा, सूरज शर्मा आदि का सहयोग रहा।
रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.