इगलास में मेला बसंत पंचमी के अवसर पर हुआ भव्य कवि सम्मेलन

इगलास :  इगलास नगर में चल रहे मेला बसन्त पंचमी के उपलक्ष पर श्री रामलीला प्रांगण में विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें दूर-दूर से आये कवि एवं कवित्रियों ने अपने रचना छंद व कविताओं के माध्यम से श्रोताजनों को ठहाके मारकर हसने को मजबूर कर दिया। शनिवार की रात को मेला बसंत पंचमी के उपलक्ष पर श्री रामलाला प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन श्याम बाबू चिन्तन की अध्यक्षता में साहित्य मंच इगलास द्वारा आयोजित हुआ। वाणी वन्दना के उपरांत मंच के साझा संकलन ,शब्द शब्द शंखनाद,पुस्तक का विमोचन किया गया। सम्मेलन में सर्वश्री श्यामसुंदर अकिंचन, सुनहरी लाल तुरंत, लटूरी लठ्ठ,अशोक अग्य,सुरेश फौजदार, प्रशान्त सत्यम, पूनम पूर्णिमा व ममता सोनी ने काव्य  पाठ्य किया। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बघेल, महामंत्री नितिन चौधरी, कोषाध्यक्ष सुमित शर्मा, मंत्री सौमेश कौशिक, राकेश शर्मा, मेला सचिव सत्यप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.