इगलास में मेला बसंत पंचमी के मौके पर कब्बालियों का हुआ मुकाबला

इगलास :   इगलास नगर में चल रहे मेला बसंत पंचमी के उपलक्ष में सैयद बाबा के मजार पर भव्य कब्बाली मुकाबले का आयोजन किया गया। जहां श्रोताओं ने देर रात तक कब्बालियों ने लुफ्त उठाया। इगलास नगर में मेला बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कब्बाली मुकाबले का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कमलेश शर्मा के प्रतिनिधि एवं समाज सेवी हरीश कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कब्बाली मुकाबले के संयोजक मोहम्मद हनीफ अल्वी, अब्दुल कलाम सैफी, रिजवान हैदर व सलीम सिद्दीकी ने चेयरमैन प्रतिनिधि हरीश कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत प्रेमी, पत्रकार एम एस सैफी, चेयरमैन पुत्र गौरव शर्मा, को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। 

कब्बाली मुकाबले में दिल्ली से चलकर आई शबनम नियाजी व अलीगढ़ के अनीश भाई के बीच मुकाबला हुआ। देर रात तक चली कब्बालियों में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोताजनों ने लुप्त उठाया । इस मौके पर नगर के गणमान्य लोगों में चेयरमैन प्रतिनिधि हरीश कुमार शर्मा, मेला कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, महामंत्री नितिन चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता पत्रकार, सरफराज सैफी, एम एस सैफी पत्रकार, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत प्रेमी, संजय भारद्वाज पत्रकार, योगेश शर्मा उर्फ मारुति पत्रकार आदि थे 

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.