इगलास नगर में मेला बसंत पंचमी के तहत कुश्ती दंगल आयोजित

इगलास : इगलास नगर में चल रहे मेला बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को विगत वर्षों की भांति इगलास भीलपुर मार्ग श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज के पास कुश्ती दंगल  का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल के संयोजक नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कमलेश शर्मा के पति एवं प्रतिनिधि हरीश कुमार शर्मा ने कुश्ती पहलवानों के हिसाब से पुरुस्कार निर्धारित करते हुए आखिरी कुश्ती 51000 रुपए रखी गई। इगलास नगर में सैयद बाबा के नाम से अंग्रेजी हुकूमत के समय से लगते आ रहे मेला बसंत पंचमी के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन होता चला आ रहा है। मंगलवार को भीलपुर मार्ग स्थित मैदान में दूर दराजों से आए पहलवानों के जोड़े बनाते हुए कुश्ती कराई गई,  कुश्ती की शुरुआत पांच सौ रुपए से बढ़ते हुए पहलवानों के मुताबिक 51000 रुपए तक पहुंच गई। चेयरमैन पति एवं प्रतिनिधि हरीश कुमार शर्मा के मुताबिक यदि पहलवान आते तो कुश्ती दंगल का ईनाम बढ़ाया भी जा सकता था। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि हरीश कुमार शर्मा , राजेंद्र चौधरी उर्फ पप्पू, मेला कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, मेला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता पत्रकार, चेयरमैन पुत्र गौरव शर्मा, मेला कमेटी के महामंत्री नितिन चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत प्रेमी, के के शर्मा, काका ताहरपुर, योगेश बघेल, हरी शंकर शर्मा, संजय भारद्वाज, योगेश शर्मा , दिनेश शर्मा आदि थे।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.