मेला बसन्त पंचमी के अवसर पर आयोजित संगीत सम्मेलन में उमडा जन सैलाव

इगलास : नगर में चल रहे मेला बसंत पंचमी के मौके पर श्री रामलीला मैदान में संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां युवाओं ने ही नहीं बल्कि अधेड उग्र के लोगों ने भी भारी आनन्द लिया। इगलास नगर में बाबा सैयद मजार के नाम से लगने वाला चर्चित लक्खी मेला बसंत पंचमी जहां अपने आप में पौराणिक यादें सजाये हुये है। वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा जैसे सांसद, विधायक अथवा नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अंग्रेजी शासन के समय से लगते आ रहे मेला बसंत पंचमी के लिए कोई स्थायी मेला स्थल नहीं किया गया है। जबकि इगलास के समीपवर्ती कस्बा सासनी जैसे छोटे से कस्बे में मेला स्थल है इसके अलावा कस्बा बेसवां में धरणीधर सरोवर के निकट मेला स्थल है। यदि यह कहा जाये कि इगलास में लगने वाले मेले उठऊआ चूल्हा सिद्ध हो रहे है कभी कहीं तो कभी कहीं। विडम्मना इस बात की है इगलास में जिस प्रांगण में मेला चल रहा है उस जमीन पर कई पक्षो द्वारा अपनी अपनी जमीन के दावे दायर किये हैं। यदि किसी एक पक्ष के लिए न्यायलय का फैसला सुनाया जाता है तो आखिर कहां लगाये जायेगें मेले ? इगलास में बसंत पंचमी का ठेका मेहंगा उठने की वजह गरीव जनता का वजट पूरी तरह गडबडा गया है। मजदूरी कर पूरे दिन में 400 रूपये लाने वाला मजदूर हवाई झूले की 70 रूपये की टिकट कहां से ले सकेगा ? इतना अवश्य है कि करीब एक सप्ताह चलने वाले मेला बसंत पंचमी में मेला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने भरपूर लुप्त उठाया है। सोमवार की रात्रि को आयोजित संगीत सम्मेलन में श्री रामलीला प्रांगण में भारी भीड उमड पडी, मेला कमेटी को कुर्सियां तक हटानी पडीं। इस मौके पर मेला कमेटी के मेला अध्यक्ष वीरेन्द्र वघेल, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, संजय भारद्वाज पत्रकार, योगेश शर्मा पत्रकार, कोमल शर्मा नम्बरदार, नितिन चौधरी मेला महामंत्री आदि थे।
रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी .
No Previous Comments found.