इगलास पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों के साथ पकडी अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री

इगलास : इगलास कोतवाली पुलिस ने ग्राम टमोटिया के पास बम्बा के किनारे बन्द पडे भट्टे पर बने कमरे में चल रही अवैध तमन्चा बनाने की फैक्ट्री से करीब आधा दर्जन अवैध तमंचे, पौनिया व तमन्चा बनाने में प्रयुक्त औजारों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बडी सफलता हासिल की है। कोतवाली सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुये पुलिस उपाधीक्षक दीक्षा भवरे अरूण ने बताया है कि खास मुखबिर की सूचना पर पुलिस पार्टी में सम्मलित उपनिरीक्षक शशांक कौशिक, उपनिरीक्षक सोहनवीर सिंह, हैड कांस्टेबिल औसान सिंह, शिवनन्दन, कीर्तिपाल सिंह ने बेसवां गोरई मार्ग स्थित गांव टमोटिया के पास बम्बा के किनारे पटरी पर बन्द पडे भट्टे पर बने कमरे में अवैध तमन्चा फैक्ट्री पर यकायक छापा मारकर पकडे गये दो अभियुक्तों में दलवीर सिंह पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम लोधा थाना इगलास कई अपराधों में वांछित चल रहा है, इसके विरूद्ध मु0अ0सं0 71/25 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 412/2016 धारा 304 भादवि, मु0अ0सं0 413/2016 धारा 25/27 आयुध अभियोग, मु0अ0सं0 162/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग थाना इगलास मंे दर्ज है। इसके अलावा भूपेन्द्र पुत्र बच्चू सिंह निवासी अलीपुरा थाना इगलास के विरूद्ध मु0अ0सं0 71/25 धारा 3/5/25 व मु0अ0सं0 461/2019 धारा 406 भादवि थाना इगलास में पंजीकृत हैं। पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद पोनिया 12 बोर, एक अदद पोनिया 315 बोर, दो अदद तमंचे 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर व तमंचा बनाने के औजारों में एक अदद हथौडी, एक अदद रेती, एक अदद आरी, दो अदद पेचकस, दो अदद प्लास, एक अदद ग्रिस मशीन, स्क्रू, रिपिट व अदबने एक पाइप लोहा व एक पाइप स्टील के साथ गिरफ्तार किया है। उपयुक्त अभियुक्तों का चालान कर माननीय न्यायालय भेजा है।
रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.