कहासुनी को लेकर ग्राम प्रधान आवास के सामने की गई हवाई फायरिंग

इगलास : थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में किसी बात को लेकर पड़ोसी गांव के युवकों ने ग्राम प्रधान के आवास पर पहुंचकर फायरिंग की है। फायरिंग होता देख गांव में अफरा तफरी मच गई। हालांकि किसी को गोली लगने की खबर नहीं मिली है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इगलास से गोंडा मार्ग पर करीब 4 किमी दूरी पर स्थित गांव सलेमपुर के प्रधान राजेश सिंह से कुछ समय पहले गांव निधौली निवासी विशाल व ननिया से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। इसी की रंजिश मानते हुए सोमवार को उन्होंने प्रधान के घर के सामने हवाई फायरिंग करके भाग गए। पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.