एस.डी.ओ. विधुत कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर ने की अभद्रता

इगलास : इगलास नगर में स्थित दक्षिणांचल विधुत वितरण खण्ड कार्यालय पर तैनात ऑपरेटर द्वारा मीटर रीडिंग शिकायत को गये विधुत उपभोक्ता के साथ अभद्रता की गई। जिसको लेकर नगर में विधुत विभाग में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर के सम्बन्ध में अन्य शिकायतें भी मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इगलास में बिजली घर पर एस.डी.ओ. कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर अफसर नाम के कर्मचारी द्वारा एक ऐसे विधुत उपभोक्ता के साथ अभद्रता की गई है जो नगर का एक सम्मानित नागरिक है। बताया गया है आज कल नगर में जो स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं उसमें मीटर रीडिंग की शिकायत को लेकर नगर के एक सम्मानित व्यक्ति एस.डी.ओ. कार्यालय पहुंचे जो शारीरिक परेशानी के कारण वह मेज का सहारा लेकर फोन पर एस.डी.ओ. से बात करने लगे इसी बात पर कम्प्यूटर ऑपरेटर अफसर ने उनसे अभद्र भाषा में कहा वाहर निकलिये क्या सिर पर चढे आ रहे हैं। उक्त बात को लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरूद्ध मामला तूल पकड सकता है।
रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.