नन्नू नगला में खेली गई बृज की पुष्प होली-महिला पुरूषों ने किया नृत्य - होली सौहार्द व भाईचारे का प्रतीक है मतभेद भुलाकर सभी को लगाओ गले-विशम्भर सिंह

इगलास :  इगलास क्षेत्र के गांव नन्नू नगला के सामुदायिक भवन पर भव्य पुष्प होली मिलन एवं क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक लेफ्टिनेंट जनरल विशम्भर सिंह द्वारा होली मिलन समारोह में सम्मलित हुये पूर्व सैनिकों, एन.सी.सी. छात्रों, क्षेतीय किसानों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों का पुष्प व गले में पताका (अंगोछा) पहनाकर जोशीला स्वागत किया। कार्यक्रम में रसिया मण्डल द्वारा बृज की होली मय माहौल में भाव विभोर कर दिया। महिला पुरूष बृज की मधुर होली ध्वनि रसियों के साथ नाचने व झूमने लगे। इगलास हाथरस मार्ग स्थित गांव नन्नू नगला में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 26 वां होली मिलन एवं प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन एवं प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के आयोजक लेफ्टिनेंट जनरल विशम्भर सिंह ने होली के महापर्व पर क्षेत्र में सौहार्द व भाई चारे को कायम रखने के लिए भव्य पुष्प होली मिलन का आयोजन किया जिसमें समूचे इगलास क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। लेफ्टिनेंट जनरल श्री सिंह ने एक बडे ओहदे पर रहते हुये जिस प्रकार देश की सेवा की है। ठीक उसी तरह पिछले 26 वर्षो से इगलास ़क्षेत्र में समाज को सदभाव सव प्रेम के सूत्र में बांधने का कार्य कर रहे हैं। होली मिलन के अवसर पर महिला पुरूषो ने भारी उत्साह के साथ पुष्प होली खेली और रसियों की मधुर ध्वनि में नृत्य भी किया। इस मौके पर री0 एडमिरल डॉक्टर राजवीर सिंह, सूवेदार गुलाव सिंह, महिपाल सिंह, अनमत सिंह, जुगेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, करनल आरके सिंह, फ्लाईट वीके सिंह, दिगम्बर सिंह, गुलवीर सिंह, दुर्जन सिंह, चन्द्रवीर सिंह, भाकियू अध्यक्ष चौ0 हरपाल सिंह, साहब सिंह, जगवीर सिंह के अलावा हजारों लोग मौजूद थे।

 

 

रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.