रेडीमेड की दुकान मे नकव लगाकर व परचून की दुकान के ताले तोडकर की गई हजारों की चोरी

इगलास : इगलास नगर में बीती रात चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर दो जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। एक जगह रेडीमेड की दुकान में नकव लगाकर चोरी की गई वहीं दूसरी जगह परचून की दुकान के शटर के ताले तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज के आधार पर पब्लिक के लोगों ने दो चोर युवकों से आठ हजार रूपये की वरामदगी के साथ चोरों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात इगलास नगर के मुख्य चौराहा के निकट रानी मार्केट स्थित मां दुर्गा रेडीमेड गारमेन्ट्स की दुकान में नकव लगाकर चोर चोरी कर ले गये। यह जानकारी दुकान स्वामी प्रशान्त शर्मा पुत्र नानक चन्द्र शर्मा निवासी भैंया हाल निवासी टी.वी.एस. एजेन्सी के सामने मथुरा रोड इगलास ने 112 नम्बर पर पुलिस को दी। जानकारी पाकर 112 नम्बर की पुलिस के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव, कस्वा इंचार्ज संजय गिरी, उपनिरीक्षक अनमोल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे दुकान स्वामी ने बताया वह रोजाना की भांति शांम को दुकान बढाकर घर चला गया था सुबह आकर देखा तो उसकी दुकान में नकव लगाकर चोर पन्द्रह हजार रूपये नगदी, एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गये है। पुलिस इधर-उधर सी.सी.टी.वी. खगांलने में जुट गई इसी दौरान जानकारी मिली की पुरानी तहसील मार्ग पर रवि शंकर पुत्र प्रेम शंकर निवासी असावर इगलास की परचून की दुकान के शटर के ताले तोडकर चोर करीब छह हजार रूपये नगद, सिगरेट आदि चोरी कर ले गये है। यह जानकारी पाकर कांस्टेबिल जवर सिंह मौके पर पहंुचे और पडोस में एक डॉक्टर के यहां सी.सी.टी.वी. खगांलने के बाद सामने आई फुटेज के आधार पर पब्लिक ने दो लोगों का पहचान लिया, जिसमें एक इगलास के तकिया मोहल्ला निवासी सद्दाम पुत्र संजय दूसरा भगवान दास पुत्र मुन्ना धीमर निवासी बनियापाडा इगलास को घर से पकड लिया। भगवान दास के कब्जे से आठ हजार रूपये नगर बरामद हुये है जो पुलिस के सुपुर्द कर दिये गये हैं। इसके अलावा इनके द्वारा परचून की दुकान में चोरी की गई सिगरेट, पान मशाला आदि बस अड्डे के निकट किसी दुकानदार को बेचने के लिए रख दिया जाना बताया गया है।
रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.