हाथरस के सादाबाद क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीन कर किया फायर

इगलास : हाथरस जनपद के थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला छत्ती के आरोपी द्वारा एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किए जाने पर पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान माननीय न्यायालय कर दिया गया। चौकी इंचार्ज दुष्कर्म के आरोपी को लेकर न्यायालय जा रहे थे कि रास्ते में दरोगा की पिस्टल छीन कर फायरिंग कर दी, जो सरकारी गाड़ी के बोनट से टकरा गई। वहीं पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई फायरिंग से उक्त आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसको उपचार हेतु बांगला अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इगलास नगर से मात्र 16 किमी दूरी पर स्थित जिला हाथरस के थाना क्षेत्र सादाबाद के गांव नगला छत्ती निवासी अमन पुत्र चांद खां द्वारा विगत दिन एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। जिसके तहत आरोपी का चालान कर माननीय न्यायालय ले जाया जा रहा था कि रास्ते में नगला टोडा के पास दुष्कर्म के आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीन ली और फायरिंग कर दी, जो पुलिस की सरकारी गाड़ी के बोनट से टकरा गई। वहीं पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई फायरिंग से उक्त आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसको उपचार हेतु बांगला अस्पताल भेजा गया है। 

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.