उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष सुशासन पर ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम आयोजित

इगलास : इगलास खण्ड विकास कार्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त कार्यक्रम में इगलास ब्लॉक क्षेत्र के प्रधान, सदस्य आदि ने भाग लिया। जहां प्रदेश सरकार द्वारा जनहित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इगलास तहसील के खण्ड विकास कार्यालय इगलास व खण्ड विकास कार्यालय गोण्डा में प्रदेश सरकार के सुशासन को आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों में परामर्शदाता समिति के गठन तथा लोग हिट में अनेक नवीन जन कल्याणकारी योजना/परियोजनाओं के बारे में बताया गया। वहीं केंद्र सरकार के दस वर्ष व प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजना। कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन के संबंध में बताया गया। वहीं मिशन श्रमिक कल्याण के अंतर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में प्रदेश के सभी विकास खण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, निवासी / प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा योजना की जानकारी / रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत कार्ड वितरण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम कराये जायेंगे। विकास खण्ड के सभी गौ आश्रय स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन। नगरीय क्षेत्र में मिशन व्यापारी कल्याण के रूप में प्रत्येक नगर निगम / नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम, सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों के सम्मेलनों का आयोजन / टूलकिट ऋण वितरण तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों का सम्मान। खण्ड विकास कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के आयोजक खण्ड विकास अधिकारी दीपक कुमार सहित एडीओ व सेकेट्री मौजूद थे। वहीं खण्ड विकास गोण्डा पर आयोजित कार्यक्रम के आयोजक खण्ड विकास अधिकारी गोंडा जितेंद्र कुमार व एडीओ व सेकेट्री मौजूद रहे।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.